नल जल योजना के तहत लाखों की लागत से बनी पानी की टंकियां गुणवत्ताहीन

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में गर्मी के दिनों में लगातार पानी की किल्लत बनी रहती है. ऐसे परिस्थिति में जिले के दतिमा भैयाथान समेत आधा दर्जन गांव में नल जल योजना के तहत लाखों की लागत से बनी पानी की टंकियों की दुर्दशा बनी हुई है.
गांव में ग्रामीणों को पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए सरकार ने लाखों रुपए खर्च कर पानी की टंकियां और पाइप लाइन का विस्तार कराया था, लेकिन इनमें कुछ टंकियों में आज तक पानी ही नहीं पहुंचा है. वहीं कई पानी की टंकियां भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए हैं, जिसमें पानी ही नहीं ठहर पा रहा है और पूरी तरह से जर्जर होने की कगार पर हैं.
स्थानीय निवासी अजित ठाकुर ने कहा कि आस पास के सभी इलाकों में पानी की भीषण समस्या है. इस दौरान नल जल योजना के तहत जो भी पानी की टंकियां बनाई गईं वो सारी गुणवत्ताहीन हैं. पानी के लिए अक्सर लोगों को दूसरे गांव जाना पड़ता है.
ऐसे में एक ओर जहां गांवों के खराब पड़े हैंडपंप ग्रामीणों की परेशानी थी. वहीं इस गर्मी में भी ग्रामीणों को पानी की समस्याओं से निजात नहीं मिल पाएगा. हालांकि मामले में जिला कलेक्टर के. सी. देवसेनापथि ने जल्द ही नल जल योजना के तहत बनी पानी की टंकियों समेत जिलेभर के सभी पानी टंकियों को व्यवस्थित करने का दावा किया है.