MP : सड़क किनारे लगा पेड़ बना काल, कार में सवार दो की मौत

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में एक कार अनियंत्रित सड़क किनारे पेड़ से जाकर टकरा गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं एक गंभीर घायल हो गया. पुलिस ने केस दर्ज जांच शुरू कर दी.
जानकारी के अनुसार, आष्टा थाना के बेदाखेड़ी गांव के पास शनिवार सुबह भोपाल-इंदौर स्टेट हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार पेड़ से जा टकराई. हादसा इतना भयावह था कि दो लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया. वहीं, एक गंभीर रुप से घायल हो गया.
घटना के पास मौजूद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों शवों और घायल को बाहर निकाला और 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल के लिए रवाना किया. जहां गंभीर घायल व्यक्ति का इलाज जारी है.
आष्टा पुलिस ने बताया कि कार में सवार तीन लोग भोपाल से इंदौर जा रहे थे. तभी अचानक बेदाखेड़ी के पास कार पेड़ से टकरा गई. फिलहाल, दोनों शवों की पहचान नहीं हो पाई है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर विस्तृत जांच शुरू कर दी है.